मध्‍य प्रदेश राज्यसेवा परीक्षा पर 2 जून को बैठक, आगे बढ़ना तय

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पहले 11 अप्रैल को होना थी। मार्च में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे 20 जून को

 इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर 2 जून को बैठक बुलाई गई है। 20 को प्रस्तावित राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आगे बढ़ो की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर ये परीक्षा एक महीने बाद करवाई जा सकती है हालांकि परीक्षा के आयोजन पर अंतिम निर्णय इस बैठक में ही होगा।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पहले 11 अप्रैल को होना थी। मार्च में कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे आगे बढ़ाकर 20 जून को प्रस्तावित किया गया। दरअसल उम्मीद थी कि मई तक कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। लेकिन, इंदौर में अब तक संक्रमण की दर 5 फीसदी से उपर बनी हुई है।

इंदौर सहित अन्य सभी जिला मुख्यालयों पर प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र बनाए जाना है। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र इंदौर में होते हैं पीएससी अधिकारियों के अनुसार मौजूदा स्थिति देखते हुए प्रारंभिक परीक्षा 20 जून को भी होना मुश्किल है

Share this story