हाथरस मामले में पीएम और सीएम को घेरा – कमलनाथ
@ the special news
शिवराज सिंह सबसे बड़े झूठे – कमलनाथ
प्रदेश में कानून व्यवस्था हो गई चौपट
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मप्र में दलित नाबालिगों के साथ बढ़ रही दुष्कर्मो की घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि जब मप्र 15 साल के बाद कांग्रेस को प्रदेश मिला था तब मप्र महिला अत्याचार में नम्बर 1 था। अब पिछले 7 महीनों में सूबे की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। महिला के साथ बलात्कार के मामले बढ़ गए है..
कमलनाथ ने हाथरस घटना, उपचुनाव के वादों पर भी भाजपा हमला किया। उन्होंने चुनावी वादों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि कभी तो वे सच बोले क्योंकि शिवराज सिंह ने बहुत झूठ बोल लिया, वे झूठ को भी शर्मा देते हैं। वहीं उन्होंने हाथरस मामले में कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी इस बात का जवाब दे कि यदि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जाते तो किसे खतरा था। पूरी सरकार उन्हें वहां जाने से रोक रही है, आखिर क्यों,