दीपिका को लेने पहुंचे रणवीर, चार्टेड प्लेन में इसलिए आए
@ the special news
- एनसीबी 26 को ड्रग मामले में कर सकती है पुछताछ, सुरक्षा बढ़ाई
मुंबई ब्यूरो। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेने के लिए रणवीर सिंह पहुंचे। रणवीर ने उनको गोवा से लेकर चार्टेट प्लेन से इसलिए निकले जिससे एनसीबी के सामने ड्रग मामले में पेश हो सके। रणवीर ने दीपिका को लेने पहुंचे उससे यह अर्थ निकाला जा रहा है कि वे उनके साथ है।
ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती द्वारा कई अभिनेत्रियों का नाम लेने के बाद एनसीबी ने दीपिका सहित कई को समन जारी कर पुछताछ के लिए बुलाया है। इस समय दीपिका गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही थी। समन जारी होने के बाद दीपिका एनसीबी के समक्ष पेश होने के लिए गोवा से रणवीर सिंह के साथ चार्टेड प्लेन से रवाना हुई। वह देर रात मुंबई पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। गोवा में होटल से पीछे से रास्ते से चुपचाप निकली दीपिका रात में मुंबई पहुंची और सबसे पहले अपने वकील से मिलेगी। उसके बाद 26 सितंबर को एनसीबी के समक्ष पेश होगी। उनकी सोशल मीडिया पर ड्रग को लेकर चेट मिलने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।