डेढ़ लाख का बिल नहीं देेने वाली रिया ने दो साल में खरीदी की करोड़ो की प्रापर्टी
@ the special news
- सुशांत के 15 करोड़ रुपए को लेकर शार्ट टर्म मेमोरी लॉस की कहानी गढ़ी
मुंबई ब्यूरो। डेढ़ लाख का बिल नहीं देने वाली रिया ने दो साल में करोड़ो की सम्पत्ति तो खरीदी ली। अपने और परिवार के नाम से जहां तीन कंपनी शुरू की वहीं विदेशी टूर पर भी गई। ईडी को 8 घंटे दिए बयान से अधिकारी संतुष्ट नहीं है।
सीबीआई और ईडी में प्रकरण दर्ज होने के बाद जब जांच की शुरूआत हुई तो रिया चक्रवर्ती की कई तरह की परते खुलने लगी है। दो साल पहले रिया की हालात काफी खराब थे। पहले जिस फ्लैट में रहती थी वहीं पर रहने वालों ने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड के बिल अभी भी आते है जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए का बिल है। जो रिया डेढ़ लाख रुपए का के्रडिट कार्ड का बिल जमा नहीं कर पा रही थी उसने 2 साल में करोड़ो की सम्पत्ति कैसे खरीद ली। रिया के बाद अब उसके भाई से भी पुछताछ चल रही है। वहीं रिया ने शार्ट टर्म मेमोरी लॉस होने की कहानी गढ़ी है। अब वह कहती है कि उसे कुछ बाते याद नहीं है। हांलाकि पुलिस ने किसी बात को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।