इंदौर में रोजाना 700 किमी सड़को की सफाई 23 स्वीपिंग मशीनों से
@ the special news
इंदौर ब्यूरो। देश में स्वच्छता का चौका लगाने के बाद इंदौर शहर एक बार फि र सुर्खियों में है। इंदौर देश में सबसे ज्यादा मैकेनाइज्ड स्वीपिंग करने वाला शहर हो गया है। इंदौर में रोजाना 700 किमी सड़कों की सफाई 23 स्वीपिंग मशीनों से की जाएगी।
इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चार बार नंबर वन का खिताब हासिल किया है। इंदौर की सफाई व्यवस्था में स्वीपिंग मशीनों का भी बड़ा योगदान है। इंदौर शहर में फि लहाल 13 स्वीपिंग मशीनों से लगभग 350 किलोमीटर सड़कों की सफाई होती है। अब 10 और आधुनिक स्वीपिंग मशीनें आई हैं। 23 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों से शहरभर की 500 से 700 किलोमीटर सड़कों की सफाई होने लगेगी। नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि देश में संभवत: इतनी बड़ी संख्या में मशीनों से सफाई करने वाला इंदौर सबसे पहला शहर होगा।
हालांकि निगम की आर्थिक स्थिति बेहद खऱाब है और नई मशीनरी पर प्रतिमाह 2 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगीए लेकिन इंदौर नगर निगम स्वच्छता के साथ समझौता करने को तैयार नहीं है। इससे ही शहर पांचवीं बार भी नंबर वन के लिए तैयार है।