इंदौर नंबर 1
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों की घोषणा
एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में लगातार चौथी बार इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारी
द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो //स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों में इंदौर किस पायदान पर आएगा इंदौर वासियों को इस बारे में अनुमान नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास था कि इंदौर नंबर 1 ही होगा। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों की घोषणा करते ही इस विश्वास पर मुहर लग गयी । नतीजों में एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में लगातार चौथी बार इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारी।
गुजरात का सूरत दूसरे और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा । 100 शहरी निकायों से ज्यादा राज्य श्रेणी वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ अव्वल रहा। गंगा किनारे वाले शहरों की श्रेणी में वाराणसी, और जालंधर कैंट को देश का सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड चुना गया। 3-10 लाख की आबादी वाले शहर में मैसूर और दिल्ली शहर ने सबसे स्वच्छ राजधानी शहर का पुरस्कार जीता। इस मौके पर केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने देश में विभिन्न राज्यों से जुड़े कचरा बुनकर, स्वच्छाग्रही, सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं से भी बात की।
इंदौरवासियों में हर्ष और उत्साह की लहर आना स्वाभाविक भी है।
और क्यों न हों प्रशासन, स्वच्छता कर्मी , आम जन और इंदौर की जागरूक जनता इसकी प्रशंसा की असली हकदार है।