आसान हुआ सफर , एयर इंडिया की फ्लाईट अब इन एयरपोर्ट से भी
@ the special news
# airport # air india # bhopal # tirupati # flight
- लॉक डाउन खुलने के साथ ही अब यात्रियों के लिए एयर इंडिया अब अपनी फ्लाईट्स में करेंगी इजाफा
नई दिल्ली ब्यूरो। एयर इंडिया अब कई फ्लाईट्स विभिन्न एयरपोर्ट से शुरू करने जा रही है। अब मौजूद फ्लाईट्स में जहां इजाफा होगा वहीं यात्रियों को नियमों का पालन कर एक शहर से दूसरे शहर जाने की सुुविधा भी मिल जाएगी।
एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि नए जोड़े गए रूट्स में भोपाल, कोलकाता, चंडीगढ़, रांची, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, कॉयम्बटूर, तिरुपति और कोचीन को शामिल किया गया है। इन शहरों में एयरपोट्र्स से बड़े महानगरों के लिए फ्लाइट शुरू हो रही हैं। लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुए शहरों के लिए राहत की खबर आई है।
अब छोटे शहरों के एयरपोर्ट से भी जल्द उड़ाने शुरू होने वाली है। एयर इंडिया ने घोषणा की है कि अब अपने मौजूदा उड़ानों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि घरेलू उड़ानों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। इसके लिए कई नए रूट्स को शामिल किया गया है। विस्तार की शुरुआत एयर इंडिया 25 जून से करने जा रही है।