अपने हार से भयभीत होकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे तुलसी
@ the special news
शहर कांग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ ज्ञापन दिया
इंदौर~ शहर काँग्रेस ने मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा अपने ही बयान को नकारने ओर उस पर काँग्रेस पार्टी को दोषारोपण करने के विरोध में डीआईजी आफिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,गुरु प्रसाद पाराशर जी को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने कहा कि मंत्री श्री तुलसी सिलावट अपने हार से भयभीत होकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। अपने ही बयान को काँग्रेस पार्टी का षड्यंत्र बता रहे है। बाकलीवाल ने कहा कि दो दिन पूर्व भी उनसे सवाल पूछने वाली महिला को उनके समर्थकों द्वारा अपमानित किया गया।
बयान पर माफी मांगे
बाकलीवाल ने कहा कि अगर तुलसी सिलावट द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दिए गए बयान पर माफी मांगे और प्रशासन को ज्ञापन देकर माँग की है उनके खिलाफ झूठ बोलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करें। ज्ञापन में भँवर शर्मा,राजेश चौकसे, जौहर मानपुर वाला,अनिल यादव,देवेंद्र यादव,मुकेश यादव,प्रेम खडायता, संजय खादीवाला,अफसर पटेल,कमल वर्मा,विवेक खण्डेलवाल, गिरीश जोशी,पूनम वर्मा,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलीम, सत्यनारायण सलवड़िया,रामपाल,चिन्टू वर्मा,राकेश जोशी सहित काँग्रेस जन उपस्थित थे।