द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली-उज्जैन ब्यूरो//मध्य प्रदेश के उज्जैन में S.G.M.L नेत्र अस्पताल का होगा उद्घाटन, अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे
Updated: Jan 30, 2023, 13:52 IST
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित S.G.M.L नेत्र अस्पताल का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे । अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस इस अस्पताल में नेत्र रोगों का इलाज होगा। गौरतलब है कि श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा इस चैरिटेबल अस्पताल का निर्माण करवाया गया है। यह अस्पताल का नाम शिवज्ञान मोतीलाल आई अस्पताल रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार नेत्र अस्पताल का संचालन श्रीस्वामीनारायण संप्रदाय, गुजरात द्वारा किया जायेगा। अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। साथ ही 50 बिस्तर वाले इस अस्पताल में तीन ऑपरेशन थियेटर की सुविधाएं है।