तेज आंधी-तूफान के साथ इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जारी की पूरे एमपी में मानसून के सक्रिय होने की संभावना*
भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पूरे प्रदेश में मानसून के छा जाने के साथ ही अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि अभी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून ने दस्तक नहीं दी थी लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मानसून पूरे प्रदेश में छा जाएगा और झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में शिवपुरी,नीमच, रतलाम, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना, रीवा, सागर व छतरपुर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
*भारी से अतिभारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी*
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में शिवपुरी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना, रीवा, सागर व छतरपुर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है,यहां गरज चमक के साथ बिजली चमकने व गिरने की भी संभावना है। इन जिलों में 30-40 किमी. की रफ्तार से हवाओं के चलने से आंधी- तूफान की भी आशंका है।वहीं रीवा,शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में और नीमच, मंदसौर, बुरहानपुर व खंडवा में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी तेज आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने व बारिश की संभावना है।