"फिट इंडिया मूवमेंट" फिटनेस का जीवन मंत्र, चम्बा जिला प्रशासन ने ओपन जिम की स्थापना कर युवाओं को दिया फिटनेस मंत्र

CHAMBA

द स्पेशल न्यूज़// चंबा-दिल्ली ब्यूरो//प्रधानमंत्री ने 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य था स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना जिससे न केवल बेहतर स्वास्थ्य बल्कि निरोगी जीवन जीना भी संभव हो सकता है। फिट इंडिया मुहिम के सकारात्मक परिणाम पूरे देश में देखने को मिल रहे हैं। आमजन के साथ खासतौर पर युवाओं में फिट रहने की भावना अधिक देखी जा रही है। इससे युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित किया भी जा रहा है।

 

ऐसा ही एक सकारात्मक खबर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से आयी है। चम्बा जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में ओपन जिम की स्थापना की है और इस जिम में युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट रहने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इस जिम में युवाओं में भरी उत्साह और भीड़ देखी जा रही है।

Share this story