बद्रीनाथ धाम के कपाट आज खुले, बड़ी संख्‍या में भक्‍तों के यात्रा करने की संभावना

BADRINATH

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह खोल दिए गए । इससे पहले वैदिक मंत्रोच्‍चार के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे । भारतीय सेना के बैंड ने पारम्‍परिक धुन इस अवसर पर बजाई। गौरतलब है की भारत के उत्तर भाग के उत्‍तराखंड प्रदेश के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ मंदिर भगवान विष्‍णु को समर्पित है। बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने से पहले मंदिर की भव्‍य साज-सज्जा भी की गई थी।

 

वर्ष 2019 के बाद यह पहला अवसर है जब कोविड प्रतिबंधों के बगैर चार धाम यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में इस वर्ष बड़ी संख्‍या में भक्‍तों के चार धाम यात्रा करने की संभावना अधिक है।  

Share this story