ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के बीच की दूरी अब सिर्फ 20 मिनट होगी, ब्रिज लगभग तैयार है
Updated: Jan 18, 2023, 14:19 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बाईपास यातायात कुछ समय में और सुगम हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोडऩे वाला पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है और जब यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा तो आम और व्यवसायिक वाहनों के लिए यह आसान हो जाएगा। और ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच की दूरी बहुत कम हो गई है।
दोनों शहरों के बीच ट्रांजिट महज 20 मिनट में संभव हो पाएगा, जो पहले के मुकाबले काफी कम है। पुल के बिना लोग कालिंदी कुंज फ्लाईओवर से आने-जाने को मजबूर हैं. एक अन्य विकल्प ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे है।