प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा, भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे

BHUJ

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे में २८ अगस्त को गुजरात के भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे ।   

 

लगभग 470 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किये गए स्मृति वन स्मारक का निर्माण किया गया है। गुजरात में आए 2001 के भूकंप के समय जान गंवाने वाले लगभग 13,000 लोगों के लिए यहां के लोगों द्वारा दिखाई गई दृढ़ता की अदम्य भावना को याद करने के लिए स्मृति वन स्मारक को बनाया गया।
भूकंप संग्रहालय सात थीम पर आधारित है जिन्हे सात खंडों में बांटा गया है-पुनर्जन्म, पुन: खोज, पुनर्स्थापना, पुनर्निर्माण, पुनर्विचार, पुनर्जीवन और नवीनीकरण। प्रत्येक खंड का थीम है जिन्हे 5डी सिम्युलेटर में डिज़ाइन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ ही भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे ।

Share this story