श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड का महत्वपूर्ण कदम, वेबसाइट के माध्यम से भी ई-दर्शन और ई-पूजा का लाभ
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अति महत्वपूर्ण समाचार जम्मू -कश्मीर राज्य से आया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने एक बड़ी पहल शिव भक्तों के लिए की है।
गौरतलब है कि बहुत मात्रा में भक्त दर्शन के लिए जाते हैं एंड उससे अधिक संख्या उन शिव भक्तों की होती है जो किसी न किसी कारणवश दर्शन के लिए नहीं जा पाते हैं। ऐसे भक्तों के लिए इस वर्ष पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के ई-दर्शन और ई-पूजा की सुविधा शुरू कर दी गई है।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार वेबसाइट के माध्यम से ई-दर्शन और ई-पूजा जैसे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि पुजारी श्रद्धालु के नाम से पूजा और हवन करेंगे और श्रद्धालु ऑनलाइन पूजा में शामिल हो सकेंगे। और साथ ही पूजा करने के बाद प्रसाद उनके घर पर डाक द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।