सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दूल्हे सहित बारातियों पर स्पॉट फाइन

  • नगर निगम ने एक ही दिन में लाखों रुपए का स्पाट फाइन वसूला

इंदौर ब्यूरो । कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करने पर दुल्हे सहित बाराती पर भी स्पाट फाइन वसूला गया। वहीं बैंक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई।
सोमवार को स्वास्थ अधिकारी विवेक गंगराडे एवं सीएसआई रूपेश मकासरे को भण्डारी ब्रिज की ओर से टवेरा वाहन आता हुआ दिखाई दिया। उक्त वाहन में 12 व्यक्ति बैठे हुए थे तथा यात्रियों द्वारा मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। वाहन को स्वास्थ्य अधिकारी ने जेलरोड़ श्रम शिविर के पास रोका। पूछताछ करने पर बारातियों ने बताया कि वाहन ग्राम डकाचिया से बारात लेकर आ रहा है तथा बडा गणपति की ओर बारात जा रही है। उक्त वाहन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने व बारातियों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर दूल्हे धर्मेन्द्र निराले के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर 1100 रुपए एवं बारातियों द्वारा मास्क नहीं पहनने पर एक हजार रुपए सहित कुल 2100 रूपये का स्पॉट फ ाईन किया जाकर दंड की राशि वसूली गई ।

Share this story