सुशांत के परिवार ने जारी की दो मर्डर को लेकर तस्वीर
- गले पर निशान को लेकर मर्डर करने की शंका, पुलिस अब तस्वीर को लेकर कर रही जांच
मुंबई ब्यूरो। सुशांत मर्डर मिस्ट्री में सुशांत के गले पर पाए गए निशान के फोटो जारी किए जाने को लेकर जो फोटो लीक हुए उसको लेकर अब पुलिस जांच कर रही है। सुशांत के गले पर पाई गई तस्वीर मर्डर मिस्ट्री में कुछ ओर इशारा कर रही है।
सुशांत के साथ लीव इन रिलेशन में रह रही रिया चक्रवर्ती के मिडिया पर जारी बयान के बाद अब मर्डर मिस्ट्री में नए सवाल खड़े होने लगे है। आत्महत्या के मामले में अभी भी जो बातें सामने आ रहे है वह मर्डर को लेकर ज्यादा पुखता साबित हो रहे है। सुशांत के पिता और वकील दोनों मर्डर किए जाने और रिया के शामिल होने की बात कर रहे है। सीबीआई की जांच के बाद कई पहलु सामने आ रहे है। पुलिस अब सुशांत के फोटो और उनके गले पर निशान के फोटो लीक होने को लेकर जांच में जुट गई है। किसने फोटो लीक हुए। सुशांत की हत्या या मौत को लेकर समय को लेकर भी कई प्रश्न उठ रहे है।