सांवेर भी आएगी अब नर्मदा- मंत्री सिलावट ने दिलवाई मंजूरी

सांवेर भी आएगी अब नर्मदा- मंत्री सिलावट ने दिलवाई मंजूरी

@ the special news


2358 करोड़ की सांवेर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को मंजूरी
इंदौर। अब सांवेर में भी नर्मदा विकास की गंगा बहाएगी। 2358 करोड़ की माइक्रो सिंचाई परियोजना को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है। अब किसानों को जहां सिंचाई के लिए परियोजना का लाभ मिलेगा वहीं जनता को नर्मदा का जल पीने को मिलेगा।

जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र को सिंचाई के लिये बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित बैठक में 2358.75 करोड़ की सांवेर उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंचाई परियोजना की आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए परियोजना के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे।

80 गांव को मिलेगा लाभ
सांवेर उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना से इंदौर जिले के 182 ग्रामों की 65 हजार हेक्टेयर, खरगोन जिले के 80 ग्रामों की 13 हजार हेक्टेयर और उज्जैन जिले के 10 ग्रामों की 2 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके लिये ओंकारेश्वर जलाशय से जल उद्वहन लाभान्वित होने वाले ग्रामों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दबाव युक्त पाईप्ड नहर प्रणाली बनाई जाएगी। परियोजना के लिए कुल 31 क्यूमेक जल उद्वहन किया जाएगा, जिसमें 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अतिरिक्त 1.50 क्यूमेक पेयजल के लिए तथा 1.50 क्यूमेक जल औद्योगिक उपयोग के लिए प्रावधानित है। परियोजना में कुल 0.285 एमएएफ जल का उपयोग होगा।

Share this story