विपक्ष उपचुनावों में 27 सीट जीतेगी

विपक्ष उपचुनावों में 27 सीट जीतेगी


सत्य को कोई नहीं हरा सकता- बरैया
भाजपा नहीं चाहती मैं चुनाव लड़ूं

दतिया ब्यूरो। भांडेर के कांग्रेस प्रत्याशी फू ल सिंह बरैया के वायरल वीडियो से बवाल मचा हुआ है। चुनाव के मौके पर वायरल हुए वीडियो से कांग्रेस और खुद बरैया मुश्किल में हैं। बरैया ने वायरल हुए वीडियो पर बयान जारी किया है और कहा है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक और एडिटेड हैं।

वायरल हुए वीडियो पर फू लसिंह बरैया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सत्य बात को लेकर चुनाव लड़े। यह लोग नहीं चाहते कि मैं चुनाव लड़ूं। कोर्ट और पुलिस के चक्कर लगाऊं। विपक्ष उपचुनाव जीत रही है। झूठ से किसी को रोका नहीं जाता। यह लोग घिनौना प्रचार कर रहे हैं। वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक, एडिटेड और पुराना है। उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में बरैया विवादित बयान देते नजर आए थे। उन्होंने अनुसूचित जाति तथा मुसलमानों को एक ही माता पिता की संतान बताया था। और सवर्णों को बाहरी कहा था। विपक्ष उपचुनावों में 27 सीट जीतेगी.

Share this story