रेलवे चला रहा है कोरोना एक्सप्रेस
श्रमिक ट्रेनों में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 300 पार
कोलकाता ब्यूरो. ट्रेन को लेकर देशभर में रेलवे पर निशाना साधा जा रहा है। रेल समय पर नहीं पहुंच पा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और रेलमंत्री पीयूष गोयल के बीच श्रमिक ट्रेनों को लेकर बयानबाजी और ट्विटर वार चल रहा था। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी रेलवे के लिए सनसनीखेज बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा, रेलवे हजारों प्रवासी श्रमिकों को एक ही ट्रेन में भेज रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। अधिक ट्रेनें क्यों नहीं दी जा रही हैं? श्रमिक स्पेशल ट्रेन के नाम पर भारतीय रेल कोरोना एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है। पश्चिम बंगाल दो महीने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सफल रहा था। अब रेलवे के कारण मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि लोग ट्रेन में ठसाठस बैठकर बाहर से लोग लौट रहे हैं।
अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बैनर्जी ने कहा, बंगाल दो महीनों तक कोरोना वायरस को रोक ने में सफल रहा। अब हमारे राज्य में कोरोना के नए मामले रेलवे के कारण नजर आ रहे हैं। लोग दूसरे राज्यों से भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25 मार्च से जारी पाबंदियों में एक जून से कई प्रकार की छूट देने की घोषणाभक्तों के साथ धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं। इसके अलावा सरकारी और निजी कार्यालयों में 100 फीसदी कार्मिक उपस्थित हो सकते हैं।