मुम्बई में लालबाग के राजा नही बैठेंगे इस बार
Jul 1, 2020, 18:52 IST
@ the special news
# lal bag ke raja # mumbai # corona
कोरोना संक्रमण को लेकर समिति ने लिया निर्णय
मुम्बई ब्यूरो। विश्व भर में लालबाग के राजा के नाम से प्रसिद्ध मूर्ति को कोरोना संक्रमण के चलते इस साल विराजित नहीं किया जाएगा। मुम्बई के मुख्यमंत्री के आग्रह पर निर्णय लिया गया है। आयोजको का कहना है कि पहली बार ऐसा होगा कि मूर्ति की स्थापना नही होगी। 25 लाख रुपये की राशि भी कोरोना का लेकर दान में दी जाएगी। गौरतलब है कि लालबाग के राजा में भक्तो की काफ ी मान्यता है। यहाँ पर गणेश चतुर्थी के दर्शन के लिए रोजाना लाखो की संख्या में भक्त उमड़ते है।