माहेश्वरी समाज का महेश नवमी को लेकर ऑनलाइन आयोजन, निकालेंगे वर्चुअल प्रभातफेरी
ऑनलाइन भजनों के साथ सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर डिजिटल उदघाटन
इंदौर ब्यूरो । माहेश्वरी समाज इंदौर जिला द्वारा ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि को मनाए जाने वाले तीन दिवसीय महेश नवमी पर्व का शुभारंभ शुक्रवार का उत्साह और उमंग के साथ हुआ। सोश्यल डिस्टेन्स का पालन कर मास्क लगा कर डिजिटल उद्घाटन हुआ ।
तीन दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन ऑनलाइन सेमिनार के जरिए बताया गया कि व्यापार में आत्मनिर्भर कैस बना जा सकता है। वहीं अन्य कार्यक्रम में आनलाइन भजनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया हैं । जिनका सीधा प्रसारण इंटरनेट के जरिए सोशल माध्यमों से किया गया। महेश नवमी पर्व के उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से समाज अध्यक्ष राजेश मूंगड़, मंत्री विजय लढ्ढा, सत्य नारायण बाहेती, सत्यनारायण गदिया, पवन भल्किका, वी डी भट्टड़, अजय सारडा, प्रहलाद सेठ, अमरचंद सोनी, कृष्ण वल्लभ मुछाल आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। प्रथम दिवस अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा व्यापार में आत्मनिर्भर कैसे हो विषय पर एक ऑनलाइन सेमिनार में मुंबई से प्रसिद्ध सीए आर एल काबरा द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने व्यापार से संबंधित हर बात की जानकारी विस्तार से दी। वहीं हाईवे क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा घरेलू वस्तुओं का उपयोग बेहतर रूप से कैसे हो सके इस विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मध्य क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा कोरोना वायरस के चलते विगत दो माह में परिवार में बच्चों के व्यवहार में बदलाव विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दक्षिण क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के साथ क्षेत्र में कोरोना वायरस की होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण कराया। साथ ही माहेश्वरी परिवारों में मशीन के द्वारा सेनेडाइजेशन करवाने का कार्य आरंभ कराया
निबंध प्रतियोगिता- संस्था के सीएम माहेश्वरी एवं मुकेश असावा ने बताया ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी महेश नवमी के तहत रखा गया है। जिसके अंतर्गत मानव जीवन में किताब पढऩे का महत्व विषय पर ढाई सौ शब्दों में निबंध लिखकर 30 मई तक संयोजकों को प्रेषित करना होगा। प्रथम 3 प्रविष्टियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
रूद्राभिषेक एवं महाआरती कल
संस्था के प्रचार मंत्री अजय सारडा ने बताया कि 31 मई के दिन महेश नवमी का पर्व है। इस दिन प्रात: वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए जानकीनाथ मंदिर गोराकुंड पर प्रात: 8 बजे रुद्राभिषेक एवं 9.30 बजे महाआरती का आयोजन होगा। चूंकि इन दिनों कोरोना संक्रमण चल रहा है इसके चलते सीमित संख्या में प्रमुख लोग यहां एकत्रित होंगे। वह सोशल डिस्टेंस सहित अन्य नियमों का पालन करेंगे एवं आयोजन का ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाएगा।
वर्चुअल प्रभातफेरी
इसके अतिरिक्त समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी कई आयोजन किए जा रहे हैं। इंदौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 31 मई को वर्चुअल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बालाजी क्षेत्र, अन्नपूर्णा क्षेत्र, संयोगितागंज क्षेत्र दक्षिण एवं बिजासन क्षेत्र द्वारा भी कई आयोजन किए जा रहे हैं।