मांडू होगा डेस्टिनेशन वेडिंग, मप्र में अब शूटिंग के साथ अब कई एक्टीवीटी

मांडू होगा डेस्टिनेशन वेडिंग, मप्र में अब शूटिंग के साथ अब कई एक्टीवीटी

  • कलेक्टर धार ने स्टेकहोल्डर्स से की चर्चा, शिमला की तरह बनेगा माल रोड

इंदौर ब्यूरो। मप्र के इंदौर संभाग के धार जिले के मांडू को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी पहचान दिलाई जाएगी। कोविड.19 के कारण यह देखा गया है कि लगभग सौ सवा सौ लोगों की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए अधिकतर विवाह समारोह संपन्न किए जा रहे हैं। मांडू एक ऐतिहासिक महत्व वाला शहर होने के कारण डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपयुक्त स्थान है ।

कलेक्टर धार आलोक कुमार सिंह ने मांडू में वन मंडल अधिकारी अक्षय राठोर, जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा, उदयन नातू, पर्यटन, टाउन एंड कंट्री, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से मांडू के सर्वांगीण विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की। आर्किटेक्ट अवनीश सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्लानिंग का खाका खींचा।

यहां काफी ऐतिहासिक धरोहर
कलेक्टर का कहना था कि मांडू में विभिन्न प्रकार की ऐतिहासिक धरोहर उपलब्ध हैं। जैसे कि हिंडोला महल, जहाज महल, स्वागत करते बड़े-बड़े दरवाजे, रानी रूपमती का महल, अशरफ ी महल आदि उपलब्ध हैं। यदि विवाह समारोह के लिए उपयुक्त व्यवस्था मांडू में होटल एवं रिसोर्ट में दी जाए तो मांडू डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मुख्य स्थान की तरह विकसित हो सकता है । मांडू आत्मनिर्भरता की डगर पर चल पड़ेगा। देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। इंदौर में विदेशी लोगों का आना जाना लगातार बना रहता है।
कार्पोरेट क्लाइंट होंगे मेहमान
हम लोग कारपोरेट क्लाइंट्स को केंद्र बिंदु रखते हुए यह विकास कार्य करना चाहते हैं। इसके अलावा स्कूल एवं कॉलेज के टूर भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं, जिनके लिए कैंपिंग की व्यवस्था मांडू में की जा सकती है। मांडू में कौशल विकास के लिए कक्षाएं बनाई जा सकती हैं। मांडू में थीम बेस्ड होटल्स का निर्माण किया जा सकता है।जहां पर प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र बनाए जा सकते हैं। जिनमें योगा प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकती है, जिन्हें बहुत से कॉरपोरेट्स ढूंढते हैं। मांडू को कला एवं संस्कृति का नया उभरता हुआ सितारा बनाया जा सकता है। यहां पर भारत भवन के तर्ज पर विकास संभव है। जहां पर रंगमंच नृत्य कला को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्था की जा सकती है।
शिमला की तरह बनेगा माल रोड
बैठक में कलेक्टर सिंह ने बताया कि शहर में एक मॉल रोड बनाया जाना प्रस्तावित है जो की आगंतुकों को दिन भर घूमने के बाद स्थानीय गतिविधियों के बारे में अवगत कराएं। जहां पर हस्तशिल्प एवं हथकरघा की उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध हो। हाट बाजार, ओपन एयर थिएटर, बच्चों के लिए खेलने की उपयुक्त व्यवस्था, नौका विहार हो। सूचना एवं व्याख्या केंद्र की व्यवस्था बनाई जाएगी ।


लोक गीत व नृत्य भी

इस प्रकार से हम स्थानीय भोजन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा दे सकते हैं तथा पर्यटन को मांडू का एक नया स्वरूप दिखाया जा सकता है । उपयुक्त व्यवस्था होने पर साप्ताहिक स्थानीय लोकगीत एवं नृत्य के प्रदर्शन किए जा सकते हैं जो स्थानीय लोगों के लिए उपयुक्त व्यवसाय की व्यवस्था भी कर सकता है । मांडू में मॉल रोड के लिए मालवा रिसोर्ट से लेकर तितली पार्क तक का रास्ता चिन्हित किया गया है । इस रोड को एक आदर्श रोड की तरह विकसित किया जाएगा। जहां पर सुबह एवं शाम की सैर की जा सकती हो । किराए की साइकिल लेकर साइकलिंग भी की जा सकेगी।

# news

#news  # madav news                # destination wedding      # wedding 

# india       # dhar news      # alok singh   # collecter

# breaking news # india # online

# xbox series x # dow futures # celtics

# labour day # laker # ronnie mcnutt #clippers # 1619 project

# rockets # pubg

Share this story