कोरोना संक्रमण में जनरल प्रमोशन को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के समक्ष उठाया मुद्दा

कोरोना संक्रमण में जनरल प्रमोशन  को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के समक्ष उठाया मुद्दा
  • कांग्रेस ने कुलपति को ज्ञापन देकर उठाई मांग
    इंदौर ब्यूरो। कोरोना संक्रमण के चलते महाविद्यालय के छात्र की सुरक्षा खतरें में है। इसको लेकर कांग्रेस व एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन देकर प्रथम और द्वितीय वर्ष में जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की ।

सोमवार को पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष व कांग्रेस के शहर प्रवक्ता टंटू शर्मा ने जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रथम और द्वितीय वर्ष में जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की गई। शहर में पहले से ज्यादा संक्रमण के केस रोज निकल कर आ रहे हैं। ऐसे में परीक्षा कराई जाना नीति संगत नहीं है। परीक्षा के दौरान छात्रों के भीड़ के रूप में एकत्रित होने से कोरोना संक्रमण का खतरा रहेगा। यदि एक भी छात्र संक्रमित हो गया तो सारे छात्र उसकी चपेट में आ जाएंगे। इसके चलते प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं रद्द की जाएं। छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाए। एनएसयूआई छात्र संगठन पूर्व में भी यह मांग कर चुका है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर परीक्षाएं रद्द की जाएं।

Share this story