बारिश के दौरान सतना बस स्टैंड पर निगम बिल्डिंग गिरी
Jun 13, 2020, 20:59 IST
@ the special news
सतना ब्यूरो। शनिवार को बारिश के दौरान सतना बस स्टैण्ड पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। नगर निगम की बिल्डिंग भर- भराकर गिर गई। भवन के नीचे व आसपास रखी एक दर्जन मोटर सायकल दबकर चकनाचूर हो गई। वैसे कोई जनहानि नहीं हुई है। बिल्डिंग के गिरने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया।