बच्चों के लिए अच्छी खबर: सीबीएसई के स्कूली बच्चों के बैग का बोझ होगा कम

@ the special news


सीबीएसई ने किया कोर्स घटाने का ऐलान किया
9वीं-12वीं के लिए 30फीसदी होगा कम
8वीं तक के लिए स्कूल खुद फैसला ले सकेंगे

भोपाल ब्यूरो। लंबे समय से पालक स्कूलों से किताबों का बोझ कम करने की मांग कर रहे थे, लेकिन स्कूलों और सीबीएसई ने पालकों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की बात भी नहीं सुनी, लेकिन अब कोरोना संकट ने सीबीएसई और स्कूलों को इस बात पर मजबूर कर दिया है कि वे बच्चों की किताबों को कम करें।

मंगलवार को एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना वायरस से उपजे मौजूदा हालात को देखते हुए स्कूली कक्षाओं के कोर्स में कटौती को लेकर सीबीएसई को सलाह देते हुआ ट्वीट किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कहा है कि 9 वीं से 12 वीं तक 30 फीसदी सिलेबस कम किया जाएगा। वहीं पहली से आठवीं तक स्कूल खुद ही कोर्स कम करेंगे। वर्ष 2002-21 के सत्र में इन्हें कम किया जाएगा।


सीबीएसई को एक रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल शुरू नहीं हो पाए और क्लास रूम पढ़ाई न होने के कारण बच्चों का काफी नुकसान हुआ है। इससे सीबीएसई ने सत्र 2020–21 के लिए 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस को संशोधित
व कम करने का निर्णय लिया है।

Share this story