नलखेड़ा में गुप्त नवरात्रि पर भक्तो के लिए खुले पट
Jun 23, 2020, 00:58 IST
@ the special news
- बिना फूल माला व प्रसाद के मिलेंगे दर्शन, भक्तो ने किए दर्शन
इंदौर ब्यूरो । गुप्त नवरात्रि सोमवार से शुरू हुई। इंदौर में तो धार्मिक स्थल नही खुलने की वजह से माता भक्तो ने ध्वज दर्शन या बंद द्वार पर ही माता को प्रणाम किया। वैसे कुछ भक्त अन्य जिलों में माता के दर्शन के लिए पहुँचे। गुप्त नवरात्रि तंत्र मंत्र सिद्धि व साधको के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है। इंदौर सहित कई शहरों से माता भक्त नलखेड़ा स्थित शक्ति पीठ पर दर्शन करने पहुँचे।- माघ नवरात्री उत्तरी भारत में अधिक प्रसिद्ध है, और आषाढ़ नवरात्रि मुख्य रूप से दक्षिणी भारत में लोकप्रिय है। देवी भागवत के अनुसार वर्ष में चार बार नवरात्रि आते हैं और जिस प्रकार नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, ठीक उसी प्रकार गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि के दौरान साधक माँ काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, माँ ध्रूमावती, माँ बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं। गुप्त नवरात्रि विशेषकर तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना, महाकाल आदि से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्त्व रखती है। इस दौरान देवी भगवती के साधक बेहद कड़े नियम के साथ व्रत और साधना करते हैं। इस दौरान लोग लंबी साधना कर दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति करने का प्रयास करते हैं।