डीएवीवी में रिकार्ड किए जा रहे हैं लेक्चर्स, एक अक्टूबर से मिलेंगे
@ the special news
ईएमआरसी विभाग के स्टूडियो में तैयार हो रहे हैं लेक्चर्स
इंदौर ब्यूरो। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में के ई एमआरसी भवन में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर तैयार किए जा रहे हैं। विशेष प्रोग्राम इन विशेष लेक्चर्स को रेडियो व विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ ॉर्म के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ईएमआरसी विभाग के स्टूडियो में इन दिनों कला एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न यूनिट के लेक्चर्स को रिकॉर्ड करने का काम किया जा रहा है। यह रिकॉर्डिंग ऑडियो और वीडियो दोनों ही रूप में तैयार की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने के लिए डाटा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी जिनमें विभिन्न विश्वविद्यालयों को इस तरह के प्रोग्राम तैयार करने के निर्देश दिए गए थे,जिसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा कला एवं वाणिज्य संकाय के प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं जो छात्रों तक लेक्चर्स के रूप में पहुंचाए जाएंगे। यह प्रोग्राम 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छात्रों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।