चीनी सामान के बहिष्कार की दिलाई शपथ
Jun 20, 2020, 20:48 IST

@ the special news
साझा संस्कृति द्वारा सांसद सुरक्षा कीट का वितरण
इंदौर। संस्था साझा संस्कृति द्वारा सासंद सुरक्षा कीट का वितरण किया गया। वहीं चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ भी दिलाई गई। संस्था अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी के संरक्षण में वार्ड 76 अध्यक्ष रवि पांचाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जनजागरण अभियान के माध्यम से कोरोना से लडऩे के लिए किट का उपयोग के साथ ही सतर्कता बरतने के उपाय भी बताएं। चीनी सामान के बहिष्कार व अपने परिवार व परिचितों को सामान खरीदने से रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल, गोलू हार्डिया, मोहन पटेल, चंद्रशेखर मालवीय, विकास मिश्र सहित बड़ी संख्या में रहवासी शामिल हुए।