चार चश्मदीद के बयानों में अंतर, सुशांत की मर्डर मिस्ट्री पर सीबीआई की जांच कई बिंदुओं पर

चार चश्मदीद के बयानों में अंतर, सुशांत की मर्डर मिस्ट्री पर सीबीआई की जांच कई बिंदुओं पर

@ the special news

  • एक साथ अलग-अलग कमरे में बैठाकर सभी से की बात

मुंबई ब्यूरो। दोस्त सिद्धार्थ पीठानी और कुक नीरज की बातों में काफी अंतर है। सीबीआई को बयान दिया उसमें काफी अंतर है। सूत्रों के मुताबिक चाबी वाले को वापस भेजने को लेकर दोनों के बयान में काफी अंतर मिला है।

सीबीआई ने सुशांत मर्डर मिस्ट्री को लेकर चारों चश्मदीद को एक साथ बुलाया और अलग-अलग कमरे में बैठाकर उनसे पूरे सीन पर बात की। लेकिन बयान में कई तरह अंतर आया है। सीबीआई ने अब रिया को बुलाकर उसके लिए जमीन तैयार कर ली है। जांच में रिया को टूटने के लिए मजबूर होने के साथ ही हर तरह से घेरने के लिए कई तरह के प्रश्न तैयार किए गए है। सुशांत के कमरे की जांच बारिकी से की है और कई तरह के नए सबूत भी एकत्र किए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 12 घंटे पहले मौत होने की बात सामने आई।

Share this story