कोरोना के टीकाकरण के ऐतिहासिक अभियान की इंदौर जिले में बेहतरीन शुरुआत
द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर – दिल्ली ब्यूरो // कोरोना से आमजन को सुरक्षित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नईदिल्ली से बटन दबाने के साथ ही पूरे देश के कई जिलों के साथ इंदौर जिले में भी देश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक अभियान कोरोना के टीकाकरण की शुरूआत हुई।
इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत इंदौर जिले में 5 टीकाकरण केन्द्रों पर 500 फ्रंट कोरोना वारियर्स को टीका लगाकर कोरोना से सुरक्षित किया गया। इंदौर जिले में कोरोना के टीकाकरण का पहला टीका सफाईकर्मी श्रीमती आशा पंवार को लगाया गया।
एम.वाय. अस्पताल के सभाकक्ष में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कई विशेष व्यक्ति शामिल थे ।
इनमें सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक डॉ.राजेश सोनकर, संभागायुक्त डॉ.पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी विशेष रूप से मौजूद थे।
कोरोना टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शुभकामनाएँ देने के साथ उनका हौसला भी बढ़ाया।