इंदौर में 30 प्रतिशत कोरोना पेशेंट की स्वाद व सुंघने की शक्ति कम

इंदौर में 30 प्रतिशत कोरोना पेशेंट की स्वाद व सुंघने की शक्ति कम

@ the special news

# corona # indore # covid 19 # loss of smell and taste

शहर के प्रमुख अस्पतालों ने माना कोरोना संक्रमण के बाद खोई शक्ति

इंदौर ब्यूरो। कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों में एक नई समस्या सामने आने की बात आई है। जितने मरीज अस्पताल पहुंचे उसमें से 30 प्रतिशत पेशेंट ने स्वाद कम होने व सुंघने की शक्ति कम होने की बात डाक्टरों से कहीं। जबकि इस समस्या को नापने का कोई माध्यम नहीं है।

शहर के प्रमुख अस्पतालों के डाक्टरों से जब चर्चा की गई तो नाम न छापने की शर्त पर चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह की समस्या को लेकर कई पेशेंट अस्पताल में आए है। स्वाद नहीं आना और सुंघने की शक्ति कम होने को लेकर कोई जांच या पैमाना फिलहाल नहीं है। पेशेंट की बात पर ही भरोसा करना होता है। चोईथराम अस्पताल, इंडेक्स मेडिकल कालेज, अरविंदो अस्पताल सहित कई अस्पतालों में इस तरह के पेशेंट पहुंचे जिनकी उम्र भी कम है।

एमजीएम मेडिकल कालेज के प्रमुख डॉ सलिल भार्गव ने कहा कि इस संबंध में एमआरटीबी में एक भी पेशेंट ऐसा नहीं आया जिसको इस तरह की कोई समस्या आई हो। पेशेंट में न्यूरोलॉजिकल डिस आर्डर हो सकता है जिन्हें सर्दी और खांसी हुई हो।

Share this story