इंदौर ने स्वच्छता सर्वे में फिर मारी बाजी
May 19, 2020, 19:39 IST
सेवन स्टार रेटिंग सर्वे के नतीजे घोषित
इंदौर के साथ पांच अन्य शहर भी फाइव स्टार रेटिंग में शामिल ।
द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर ब्यूरो// स्वच्छता सर्वे में लगातार तीन साल से नंबर वन आ रहे इंदौर को एक बार फिर फाइव स्टार रेटिंग मिली है। इंदौर के साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, गुजरात का राजकोट और सूरत, मैसूर और नवी मुंबई को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में फाइव स्टार मिले है। स्वच्छ भारत मिशन, नई दिल्ली में घोषित नतीजों में स्वच्छता में इंदौर ने फिर मारी बाजी है। इंदौर के साथ पांच अन्य शहरों को भी फाइव स्टार रेटिंग मिली है।
सर्वेक्षण सेवन स्टार रेटिंग के लिए किया गया था, लेकिन किसी भी शहर को सेवन स्टार रेटिंग नहीं मिल पाई। पिछले साल कुल तीन शहर फ़ाइव स्टार पा सके थे। उल्लेखनीय है कि इंदौर में स्वच्छता सर्वे का कार्य नगर निगम अपर आयुक्त रजनीश कसेरा के पास था।