इंदौर की 100 साल पुरानी अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाली परंपरा तोड़ी कोरोना ने
@ the special news
- कलेक्टर ने दिए संकेत, इस बार अनंत चतुदर्शी के दूसरे दिन का अवकाश भी किया निरस्त
इंदौर ब्यूरो । इस बार अनंत चतुर्दशी पर्व पर शहर की 100 साल पुरानी झांकी निकलने की परंपरा टूटने जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते प्रशासन पहले ही झांकियो पर रोक लगा चुका है। कोरोना के चलते इस वर्ष के अधिकतर त्यौहार व पर्व कोरोना की भेंट चढ़ चुके है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने अनन्त चतुर्दशी के दूसरे दिन पूर्व में घोषित 2 सितम्बगर 2020 का स्थानीय अवकाश निरस्त कर दिया है। जो नए आदेश जारी किए गए है उसमें गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में 22 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा। 16 नवम्बर को भाईदूज के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश रहेगा। बुजुर्गों का कहना है कि यह पहला मौका होगा जब अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाला चल समारोह नहीं निकलेगा। कई सालों से कपड़ा मिलों की हालात खराब होने के बावजूद जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन व जनता के सहयोग से वर्षों पुरानी परंपरा को जीवित रखा गया था। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल तो मुश्किल ही दिखाई दे रहा है। वैसे कुछ जन प्रतिनिधि इस परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रयास जारी रखे हुए है। किसी तरह से परंपरा को बचाया जा सकेगा उस पर कार्य योजना तैयारी की जा रही है।