आरोग्य सेतु एप को लेकर ग्रामीण युवाओं में भी काफी उत्साह
युवा कर रहें है मोबाइल पर डाऊनलोड
द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर-भोपाल ब्यूरो // कोरोना वायरस (कोविड 19) के बारे में जानकारी देने और सतर्क रहने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु एप को इंदौर और आसपास के जिलों के हजारों ग्रामीण युवाओं में जबर्दस्त जागरूकता है और उन्होने इसे अपने मोबाईल में डाऊनलोड भी कर लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ने वाट्सएप के जरिये आरोग्य सेतु एप के बारे में ग्रामीण युवाओं को भी अवगत कराया और अनेक युवाओं से संपर्क कर फीडबैक प्राप्त किया। युवा इस एप के फायदे के बारे में भी जानते हैं।
उल्लेखनीय है आरोग्य सेतु एप की मदद से आपको Covid-19 से जुड़ी अहम जानकारियां मिलती हैं। साथ ही यह ऐप आपको यह भी जानकारी देता है कि कहीं आप जिससे मिले वो कोरोना संक्रमित तो नहीं है। सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने और इसके लक्षणों की पहचान में आम आदमी की मदद के लिए आरोग्य सेतु एप जारी किया है जिसे अब तक देश के साढ़े नौ करोड़ से अधिक लोगों ने डाऊनलोड कर लिया है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कहीं आप गलती से भी किसी कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आए। यह ऐप आपको भी खुद के चेकअप की सुविधा देता है जिससे आप जान सकें कि कहीं आप भी तो संक्रमित नहीं हैं। इस ऐप को देश की 11 भाषाओं में जारी किया गया है ।