अयोध्या के श्रीराम मंदिर में नहीं शामिल होंगे शिव

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में नहीं शामिल होंगे शिव

@ the special news

  • कोरोना संक्रमित होने के चलते भूमि पूजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना कम
  • फोन पर सभी अतिथियों को देंगे निमंत्रण , 200 से अधिक लोग होंगे शामिल

नईदिल्ली ब्यूरो। अयोध्या के श्रीराम मंदिर के 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की संभावना कम है। कोरोना संक्रमण को लेकर अयोध्या जाना संभव नहीं है। फोन पर ही अतिथियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। लगभग 200 अतिथि ही भूमि पूजन में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 5 अगस्त को होने जा रहे मंदिर के शिलान्यास के इस पावन अवसर पर ज्यादा लोगों होन से कोरोना संक्रमण का खतरा होगा 200 लोगों के नामों की लिस्ट बनाने में विहिप, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, राम मंदिर उच्चाधिकार समिति के प्रमुख सदस्य और टॉप प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। टेलीफ ोन या पत्र द्वारा सभी आगंतुकों को सूचित कर दिया जाएगा। इन मेहमानों के निर्धारण में जिन लोगों की भूमिका है, उन्हें सबसे ज्यादा धर्मगुरुओं का दबाव सहना पड़ रहा है। भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है।
यह लोग हो सकते है शामिल
. लाल कृष्ण आडवाणी
. मुरली मनोहर जोशी
. उमा भारती
. विनय कटियार
. साध्वी ऋ तंभरा
. कल्याण सिंह
. जय भान सिंह पवैया
. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
. गृह मंत्री अमित शाह

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य
. महेंद्र नृत्य गोपाल दास
. स्वामी गोविंद देव गिरी जी
. चंपत राय
. नृपेंद्र मिश्रा
. के परासरण
. स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती
. स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ जी महाराज
. युग पुरुष परमानंद गिरी
. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र
. अनिल मिश्रा
. कामेश्वर चौपाल
. महंत दिनेंद्र दास

Share this story