Scary Jeans ब्रांड की फैशन रेंज, कोविड महामारी में ऑनलाइन सेल्स पर ज़ोर
द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो/ युवाओं को एक जैसे दिखना पसंद नहीं आता ! वर्तमान दौर में फैशन को लेकर युवाओं का अंदाज़ अलग है। केवल युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के फैशन प्रेमी लोगों के लिए उन्हें उनके अनुसार वस्त्रों के डिज़ाइन, रंग, पैटर्न में हर साल बदलाव होते हैं।
विशेषज्ञ के अनुसार हर कोई अपने अनुरूप फैशन को पसंद करता व चाहता है। बाज़ार में एक ओर फैशन को परंपरागत तरीके हैं और कुछ ब्रांड्स नए बदलाव के साथ नए ट्रेंड्स स्थापित करते हैं।
Scary Jeans ब्रांड ने खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर नयी ट्रेंडी रेंज निकाली है जिसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। फैशन रेंज में आपके लिए मल्टीपल ओप्शन्स के साथ हर युवा कस्टमर की कलर डिमांड के अनुसार डिज़ाइन की है ।
अब युवाओं को स्टाइलिश लुक पाने के सभी उम्दा ऑप्शन मौजूद हैं Scary Jeans ब्रांड में। Scary Jeans ब्रांड ने इसके लिए काफी तैयारियां की है और कोविड महामारी में ऑनलाइन सेल्स पर ज़ोर दिया जा रहा है।