अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में गोवा पविलियन में लोगों की भीड़ उमड़ी
Nov 25, 2019, 06:12 IST

गोवा पविलियन में दिखी काफी रौनक
द स्पेशल न्यूज़// विशेष संवाददाता// दिल्ली ब्यूरो // उद्घाटन के बाद से ही लोगों में गोवा पविलियन में जाकर जानकारी लेने में काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है

गोवा टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के मैनेजर मार्केटिंग विशेष नाइक बताते हैं कि गोवा हमेशा से ही टूरिज्म के लिए विशेष पहचान रखता है । गोवा की सीनिक ब्यूटी टूरिस्ट को लुभाती है । यही कारण है कि न केवल देशी पर्यटक बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक की पहली टूरिस्ट डेस्टिनेशन है गोवा। है । यही कारण है कि न केवल देशी पर्यटक बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक की पहली टूरिस्ट डेस्टिनेशन है गोवा।



