बारिश से भीगी 15 हजार क्विंटल गेहूं, प्रशासन के सामने आई बड़ी बेपरवाही

कटनी। बुधवार की रात जिले में हुई बारिश के बाद से जिला प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। कैलवारा चाका का गेहूं खरीदी केंद्र में रखा 15000 क्विंटल गेहूं भीग गया है। जानकारी के अनुसार 2 करोड़ 81 लाख का लगभग 15000 क्विंटल गेहूं भीगा है। यहां पर 22 मई से खरीदी बंद है, लेकिन ट्रांसपोर्ट एजेंसी तिरुपति कार्गो द्वारा गेहूं का उठाव नहीं किया गया, जिसके कारण यह स्थिति बनी है। इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से हुई।
एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार मुनव्वर खान, सहायक आयुक्त सहकारिता डॉक्टर अरुण मसराम, प्रबंधक स्टेट वेयर हाउस, डीके हवलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर रविकांत ठाकुर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिवहन शुरू हुआ है। केंद्र प्रभारी महेंद्र परोहा, मुन्ना लाल यादव ने बताया कि बारिश में 14 हजार 628 क्विंटल गेहूं भीग गया है।
कई क्षेत्रों में बारिश के चलते भीगा गेहूं
मप्र के कई इलाकों में गेहूं खरीदी का काम जारी है। सरकार द्वारा खरीदा जा रहा गेंहू खुले में ही पड़ा हुआ है। गेंहू खरीदी के 72 घंटे में माल उठाकर वेयर हाउस में रखा जाना चाहिए। लेकिन अधिकारी व्यापारियों से सांठगांठ कर खरीदे गए गेहूं का ुनुकसान पहुंचाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे है। हर साल सरकार द्वारा खरीदा गया गेंहू बड़ी मात्रा में खराब होता है जबकि सरकार ने पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े वेयर हाऊस किराए पर ले रखें है। वे खाली पड़े रहते है और खुले में पड़ा अनाज बारिश के चलते खराब होता रहता है।