प्रकृति से मिला उपहार है पर्यटकों के लिए मैक्लोड गंज

द स्पेशल न्यूज़// विशेष संवाददाता//शिमला, दिल्ली ब्यूरो // धर्मशाला हिमांचल प्रदेश का मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। पर्यटक पूरे साल भर धर्मशाला घूमने आते हैं । धर्मशाला से करीब व प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत जगह है मैक्लोड गंज। यह जगह प्रकृति से मिला उपहार है पर्यटकों के लिए।




पर्यटकों के लिए मैक्लोड गंज में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है।

यहाँ तक की मैक्लोड गंज में पर्यटकों को न केवल अच्छे होटल मिल जाते हैं बल्कि अपने स्वाद अनुसार भोजन भी आसानी से उपलब्ध है।
मैक्लोड गंज में खाने की जगह यदि आप देख रहे हैं तो यहाँ बहुत सारे रेस्तरां और कैफे हैं, जो सादा और जायकेदार भोजन देते हैं।
तिब्बती संस्कृति का वर्चस्व होने की वजह से यहां ज्यादातर तिब्बती व्यंजन मिलते हैं।


