कोरोना वायरस से बचाव के लिये इंदौर जिले में 31 मार्च तक बंद रहेंगे रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल और बार

कोरोना वायरस  से बचाव के लिये इंदौर जिले में 31 मार्च तक बंद रहेंगे रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल और बार

इंदौर होटलियर एसोसिएशन ने लिया निर्णय

द स्पेशल न्यूज़ // इंदौर-भोपाल ब्यूरो // कोरोना वायरस  से बचाव के लिये किये जा रहे प्रयासों के तहत इंदौर जिले में अब 31 मार्च तक सभी रेस्त्रां , बैंक्विट हॉल्स  एवं बार बंद रखने का निर्णय लिया  गया है। इस संबंध में  इंदौर होटल एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय पूर्ण रूप से स्वैच्छिक आधार पर लिया गया है, जो उनकी जागरूकता एवं समाज के प्रति सक्रिय  जिम्मेदारी का परिचायक है।

       इस संदर्भ में इंदौर होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री सुमित सूरी ने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव को पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया है कि, सरकारी विभागों को देय राशि के भुगतान के लिए नवीन  तिथि  का निर्धारण किया जाए।  विशेष रुप से लिकर लाइसेंस नवीनीकरण की नियत तिथि 24 मार्च को 15 अप्रैल के बाद कोई उपयुक्त तिथि तक बढ़ाया जाए।

कोरोना वायरस  से बचाव के लिये इंदौर जिले में 31 मार्च तक बंद रहेंगे रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल और बार

Share this story