पावर फाइनेंस कारपोरेशन की महिलाओं को सौगात – बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर विशेष सुविधा

पावर फाइनेंस कारपोरेशन की महिलाओं को सौगात – बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर विशेष सुविधा

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // पावर फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं के लिए सुविधा घर का निर्माण किया है। जिसमें मेट्रो में यात्रा करने वाली महिलाएं अपने शिशु को स्तनपान करा सकती हैं।
थोड़ी देर आराम कर सकती है और यदि शिशु का डायपर बदलना हो तो सुविधापूर्वक यह कार्य कर सकती है।

“Women’s Convenience Lounge” को महिलाओं को समर्पित किया श्री एस एन सहाय (सेक्रेटरी, पावर मिनिस्ट्री) ने । साथ ही पावर फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा किये गए कार्य की सराहना भी की।

Share this story