रेलवे ने माल ढुलाई में अर्जित किए 1,05,905 करोड़ रुपये 

Rail new
 पिछली बार की अवधी से 16 प्रतिशत अधिक

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// भारत की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेल के विभाग से आर्थिक मोर्चे से सकारात्मक खबर आयी है ।

इस वर्ष नवंबर 2022 तक भारतीय रेलवे ने माल लदान से 1 लाख 05 हजार 905 करोड़ रुपये अर्जित किये। पिछले साल की इसी अवधि से इन आंकड़ों की तुलना करें तो यह 16 प्रतिशत अधिक है।
पिछले कुछ वर्षों में माल ढुलाई के लिए रेल विभाग मिशन मोड में कार्य कर रहा है । इसके तहत कैसे माल ढुलाई वाली ट्रैन को प्राथमिकता देना व समय पर माल ढुलाई करना प्राथमिकता पर जोर दिया गया है ।  
लगातार हो रहे इन प्रयासों से ही आर्थिक मोर्चे पर हालात अब सुधार रहे हैं ।
 रेल मंत्रालयों के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में आंकड़ों में और वृद्धि होगी जिसके लिए समयबद्ध तरीके से बनाई योजना पर कार्य प्रगति पर है ।  

Share this story