निवेशक के 1 लाख रुपये अब बन गए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा

RIL

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// आमतौर पर लोगों को अपनी कमाई के सही निवेश की चिंता सताती है । खून - पसीने से कमाई गयी सैलरी या बचत को कैसे भविष्य के लिए संभलकर रखें यह प्रश्न सभी छोटे निवेशकों के मन में होता है ।
और हाँ इस बचत का इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर बड़ी हुई पूँजी के साथ किसी जरुरत या उद्देश्य में काम आ जाये ।

 

और यदि आपको यह बताया जाये कि १ लाख की पूँजी लगाने पर ४ करोड़ रूपये में बदल जाएँगी तो आप विश्वास कर लीजिये । क्योंकि जिस भी निवेशक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 28 अगस्त 1998 को  ख़रीदे होंगे जो उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19.98 रुपये के स्तर पर थे। और यदि उस निवेशक ने उस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए हों । तो उसे कुल 5005 शेयर मिले होंगे । 

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 26 नवंबर 2009 और 7 सितंबर 2017 को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि तब के 5005 शेयर अब 20,020 शेयर हो गए हैं । 

 

इस साल की बात करें या वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 1 जुलाई 2022 को 2408.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये की आज की तारीख में कीमत 4 करोड़ रुपये  से कुछ ज्यादा होती। 

Share this story