मुफ्त में कुछ ही मिनटों में बन जाएगा आपका पैन कार्ड

मुफ्त में कुछ ही मिनटों में बन जाएगा आपका पैन कार्ड

@ the special news

# pan card # income tax

  • आयकर विभाग ने आसान तरीका तैयार किया, अब कोई भी बना सकता है कार्ड
  • मुंबई ब्यूरो। पैन कार्ड की जरूरत अब कदम-कदम पर पडऩे लगी है। ऐसे में हम या तो दलालों के चक्कर में पड़ते है या फिर हमें प्रक्रिया करने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटना होता है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो उसके लिए आसान तरीका भी है।

केंद्र सरकार ने पैन कार्ड बनाने का आसान तरीका जनता के लिए दिया है। जनता मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते है। इसका तरीका भी इतना आसान बनाया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस कार्य को कर सकता है। पैन कार्ड में 10 नंबर का एक अंक होता है जो आयकर विभाग जारी करता है। घर बैठे ही आप अपना पैन कार्ड बना सकते है।

इस तरह बनता है पैन कार्ड

  • नि:शुल्क कार्ड बनाने के लिए पहले इस वेब साइट (https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home) पर जाए।
  • वेबसाइट पर इंस्टेंट पैन थ्रू आधार कार्ड (Instant PAN through Aadhaar) पर क्लिक करना है। उसके बाद गेट न्यू पैन पर क्लिक करें। उसके बाद आधार नंबर डालना होगा। कंफर्म करते ही आपके रजिस्टर्ड फोन पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर उसे कंफर्म करें। वेरिफिकेशन के बाद आपको ई-पैन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आवेदन करने वाले को पीडीएफ फार्म में पैन कार्ड की कापी मिल जाएगी।

Share this story