पेट्रोल पर 10, डीजल पर बढ़े 11 रुपए

पेट्रोल पर 10, डीजल पर बढ़े 11 रुपए

@ the special news

# petrol price # disel price

  • डीजल के दामों का सीधा असर किसानों पर भी होगा, डीजल पंप से होती है सिंचाई, 21 दिन बाद नहीं बढ़े पाए दाम,
    नई दिल्ली ब्यूरो.
    कोरोना वायरस के कारण ढाई महीने लॉक डाउन रहा, इससे जनता परेशान हो गई, क्योंकि लोगों को किसी तरह की आय नहीं हुई और जैसे ही लॉक डाउन खुला, डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं। ऐसा देश में पहली बार हुआ है। डीजल के दामों में वृद्धि का असर किसानों पर भी पड़ेगा, क्योंकि डीजल पंप से वे सिंचाई करते हैं।
    अंतरराष्ठ्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें निम्मतम स्तर पर हैं, लेकिन भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने पहले ही बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदकर स्टोर कर लिया था लिहाजा कंपनी को नुकसान हो रहा है। इससे पिछले 21 दिन में रोजाना तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले 21 दिन से रोजाना बढ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों पर रविवार को ब्रेक लगा है। डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतें अपने अब तक के शिखर पर हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.38रुपए और डीजल 80.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल ८८ रुपए और डीजल के दाम 79.77 प्रति लीटर है। 21 दिन से लगातार बढ़ रहे भाव के कारण डीजल अब तक लगभग 11 रुपए व पेट्रोल लगभग दस रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। देशभर में दामों में वृद्धि को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश में पेट्रोलियम पदार्थों को अब जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जाने लगी है। लगभग सारे विपक्षी दल मोर्चा खोल चुके हैं। कांग्रेस ने सरकार से पिछले छह साल में लगाए गए टैक्स वापस लेने और तेल की कीमतें कम करने की मांग की है। ज्ञात हो कि

Share this story