देश में करोड़ों लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा !

द स्पेशल न्यूज़ // दिल्ली ब्यूरो // मोदी सरकार ने देश में करोड़ों लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है ऐसा तब संभव हुआ है जब सरकार ने लोन मोरेटोरियम की अवधि में ब्याज पर ब्याज के भुगतान वाली स्कीम को मंजूरी दे दी है। मार्च और अगस्त 2020 के बीच 6 महीने की अवधि के लिए चक्रवृद्धि ब्याज या ब्याज पर ब्याज की छूट को लागू करने के लिए बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिवाली पर कर्जदारों को रहत देते हुए वित्त मंत्रालय की गणना के अनुसार इस कदम का फायदा 2 करोड़ तक का कर्ज लेने वाले कर्जदारों को होगा।

योजना का लाभ सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम ऋणों, आवास ऋण, क्रेडिट कार्ड ऑटोमोबाइल ऋण, उपभोक्‍ता ऋण और वैयक्तिक ऋण से लेकर व्‍यावसायिक ऋण तक के लिए लिया जा सकता है। योजना को लेकर 23 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई है। सरकार ने कर्जदाताओं से 5 नवंबर तक लागू करने का निर्देश दिया है।

Share this story