इंदौर मंडी का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर लेंगे फैसला

इंदौर मंडी का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर लेंगे फैसला

फ ल व्यापारियों की सांसद के नेतृत्व में हुई प्रशासन के साथ बैठक
इंदौर। कोरोना की इस महामारी में फ ल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । एक तरफ जहां शहर का आम नागरिक मौसमी फ लों से वंचित तो रहा ही है और दूसरी तरफ फ ल व्यापारियों को आर्थिक रूप से तिहरी मार पड़ रही है । कलेक्टर ने फल व्यापारियों की सुनने के बाद निरीक्षण की बात कह आगामी निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर उपाध्यक्ष एवं फ ल व्यापारी नरेश फुंदवानी ने बताया कि इस लॉकडाउन में शहर के बाहर से आए हजारों लोग जो प्रतिदिन रोड पर या अस्थाई दुकानों पर फ ल का व्यवसाय करने वाले लोगो की उधारी की रकम, कोल्ड स्टोर में रखे करोड़ो रुपए के फ ल एवं किसानों के साथ साथ व्यापारियों को दिए गए लाखो रुपए के एडवांस की राशि के नुकसान तो सामने दिख ही रहे है, वही मंडी में व्यवसाय भी एकदम बंद होने से अब बड़े व्यापारियो के साथ साथ छोटे व्यापारी और मजदूर भी अब आर्थिक रूप से परेशान हो रहे है । आज उसी विषय पर सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, डॉ निशांत खरे, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्मल वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर से रेसीडेंसी में मुलाकात की। मंडी व्यापारियों में चोइथराम मंडी प्रांगण में ही विशेष सावधानी पूर्वक मंडी में व्यापार करने की विशेष अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया । व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप भिलवारे, सचिव अशोक धवन, मनोहर धवन, सरदार भाई, प्रकाश परिडवाल ने मंडी में व्यापार के हित में जुड़ी सब समस्याओं और आने वाले दिनों में आने वाले मौसमी फ लों के मंडी में नही आने से व्यापारियों को होने वाले नुकसानों से विस्तृत रूप से अवगत कराया । प्रशासन ने मंडी में व्यवसाय न कर कही शहर से दूर व्यापार करने की अनुमति प्रदान करने की बात कही तो मंडी व्यापारियों ने इस पर विचार कर मंडी में ही व्यवसाय प्रांरम्भ करने का ही निवेदन प्रशासन से किया। जिस पर उपस्थित सभी सभी वरिष्ठ नेताओं ने सेतु बनकर प्रशासन से इस बारे में विचार विमर्श कर दो दिन में मुख्य व्यपारियो की उपस्थिति में मंडी का निरीक्षण करने के बाद निर्णय लेने का आश्वासन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया है । बैठक में मुख्य रूप से व्यापारिक एसोसिएशन के लक्ष्मणदास हरियानी,मोहन खन्ना,अशोक गेरानी, अशोक सबरवाल, कमलेश डेमला, गोविंद पठेजा एवं प्रकोष्ठ के गौरव जामदार भी उपस्थित थे ।

Share this story