अब दस हजार से ऊपर ATM से पैसा निकालने पर OTP जरूरी

अब दस हजार से ऊपर ATM से पैसा निकालने पर OTP जरूरी

SBI ने बदला पैसा निकालने का नियम

नईदिल्ली ब्यूरो। अगर आपको एसबीआई ( SBI) के एटीएम से पैसा निकालना हो तो अब ओटीपी (OTP) भी लगेगा। एसबीआई ने अपने नियमों में 17 सितंबर से बदलाव कर दिया है। 10 हजार से अधिक राशि निकालने पर अब एकाउंट धारक को मोबाइल पर आए ओटीपी देना होगा।

एसबीआई का डेबिट कार्ड (DEBIT CARD) है तो अब आपको नए नियम की जानकारी होना काफी जरूरी है। एसबीआई के डेबिट कार्ड से दस हजार या इससे अधिक की रकम निकालने पर एक दिन में भी ओटीपी की आवश्यकता होगी। बैंक की मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर से पहले तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे इतनी रकम निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। यह व्यवस्था 18 सितंबर यानी आज से देश भर में लागू हो गई हैं। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से मोबाइल नंबर अपडेट करवाने को कहा है। 17 सिंतबर को ही कुछ ग्राहकों ने जब एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश की तो एटीएम से सिर्फ 10 हजार रुपए ही निकल रहे थे। बैंक ने ज्यादा रकम निकालने की प्रक्रिया में बदलाव किया जिसके चलते उपभोक्ता परेशान होते रहे। इसकी जानकारी नहीं होने से कई तरह की परेशानियां भी आई है।

Share this story