सुशांत मिस्ट्री: सिद्धार्थ पिठानी ने की रिया की मदद, शरद पवार भी बोले…
@ the special news
पटना ब्यूरो। सुशांत सिंह राजपूत केस में पिता केके सिंह के पारिवारिक वकील ने आरोप लगाया कि जब सीबीआई ने जब रिया और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया तो सुशांत के मित्र और रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने रिया चक्रवर्ती की मदद करना शुरू कर दी। ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी सीबीआई पता करेगी।
उधर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुत्थी सुलझती जा रही है। एक ओर एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि सुशांत का मामला भी सामान्य है। इस पर इतना हल्ला क्यों है? जब किसान की मौत होती है तो कोई भी नहीं चिल्लाता। पवार ने कहा कि उन्हें एक किसान ने कहा था कि 20 किसानों ने आत्महत्या कर ली है और कोई इस मामले में कुछ नहीं बोलता, लेकिन सुशांत के केस में सभी लोग कुछ न कुछ बोल रहे हैं। वही पवार ने कहा कि उनके पोते पार्थ पवार ने उनसे सीबीआई इन्क्वायरी के बारे में कहा था, लेकिन मुझे इस मामले में को दिलचस्पी नहीं है। पवार ने कहा कि वे मुंबई पुलिस को 50 साल से जानते है और पुलिस पर भरोसा है, लेकिन वे इस मामले में किसी भी जांच पर कोई कमेंट नहीं करेंगे।